Reels देख कर पैसे कैसे कमाए : घर बैठे आप इंस्टाग्राम रील्स से लाखो रुपये कमा सकते है, वो भी हर महीने। इसके लिए आपको इसके बारे में जानकरी होनी चाहिए। इस्टाग्राम के ऐप के बारे में जैसे की रील्स कैसे बनाई जाती है और रील्स से कैसे पैसे कमाए जाते है। आज के समय में इंस्टाग्राम रील्स बहुत ज्यादा पॉपुलर है और लोग भी ज्यादा देखना पसंद करते है। आज तक आपने इंस्टाग्राम को केवल मनोरंजन के लिए चलाया होगा, लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप मनोरंजन के साथ साथ बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है।
यदि आप भी घर बैठे रील्स से पैसे कमाने चाहते है तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको इस आर्टिकल में सभी जानकरी दी गई है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। जिसमें हम आपको बतायेगे कि Instagram Reels क्या है, Instagram Reels कैसे बनायें और Instagram Reels देख कर पैसे कैसे कमाए? इसमें मैं आपको इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाने के कई तरीके बतायेगे जिससे आप हर दिन 1000 से 2000 रूपयें आराम से कमा सकते है।
Instagram Reels क्या है ?
Instagram द्वारा 2019 में Reels Feature को लाया गया था, Reels एक ऐसा मंच है जहाँ आप हर कैटेगरी की अपनी क्रिएटिविटी, जैसे कि Dance, Song, Funny, Fact आदि, को शेयर कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे Effect, Filter, Sticker और Music के फीचर्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप एक उत्कृष्ट Reels बना सकते हैं। Reels का उपयोग करने के लिए, आपको Google PlayStore या App Store से Instagram App डाउनलोड करना होगा, तभी आप Reels फीचर का लाभ उठा पाएंगे।
इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं ?
अगर आपभी Instagram पर रील्स बनाकर पैसा कैसे कमाए यह जान न चाहते है तो पहले हमें यह जानना होगा कि इंस्टाग्राम रिल्स को कैसे बनाए? वैसे इंस्टाग्राम रिल्स बनाना बहुत ही आसान है। आप इंस्टाग्राम रिल्स को 30 सैकंड से ले कर 1 मिनट के लिए बना सकते है। और Instagram Reels बनाने का तरीका निम्नलिखित हैं-
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम में अपना अकाउंट बनाना है, या फिर अकाउंट बनाहुआ है तो लॉग इन करना है।
Step 2 : अब आपको अपने प्रोफाइल वाले आइकन को क्लिक करना है।
Step 3 : अब आपके सामने सबसे ऊपर की तरफ एक “+” का आइकन दिखेगा, उसे क्लिक करलेना है।
Step 4 : क्लिक करने के बाद आपको Create Reels वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step 5 : तुरंत ही आपका कैमरा चालू हो जाएगा। आपको नीचे कैमरा का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करने पर वीडियों बनना शुरू हो जाएगा।
Step 6 : आप वीडियों रिकॉर्डिंग के साथ अलग अलग टूल्स का इस्तेमाल भी कर सकते है, जिससे आप वीडियों को Edit, Crop कर सकते है और साथ ही वीडियों पर Effect भी डाल सकते हैं।
Step 7 : वीडियों पूरा बनाने के बाद उसे एडिट कर ले, और फिर अप्लोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपकी इंस्टाग्राम रिल्स बनकर तैयार हो जाएगी।
Instagram Reels देख कर पैसे कैसे कमाए

1] खुद का Product बेच करके इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाए
अगर आप अपना बिज़नेस चला रहे है तो आपके लिए इंस्टाग्राम रील्स बहुत ही उपयोगी होगी। आप अपनी प्रोडक्ट की रील्स बना कर अपनी प्रोडक्ट बेच सकते है। अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने की प्रक्रिया को Digital Marketing कहा जाता है, आप चाहे तो किसी अन्य लोगों के प्रोडक्ट को भी आप ऑनलाइन बेच सकते है, और उससे कमीशन ले सकते है। इंस्टाग्राम रिल्स की मदद से आप कोई कोर्स, सॉफ्टवेयर, या कोई भी वस्तु बेच सकते है।
इसके लिए आपको अपनी रिल में उस प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है, जिसे आप बेचना चाहते है. और साथ ही वीडियों के नीचे डिस्क्रिप्शन में ऑर्डर के लिए विकल्प देना होता है। इसके बाद ऑर्डर मिलने पर आप उन्हे प्रोडक्ट डिलीवर कर सकते है, और पैसे कमा सकते है. इस तरीके से आप आधुनिक तरीके से बिज़नेस कर सकते है।
2] ऑनलाइन कोर्स बेचके Instagram Reels से पैसे कमाए
यदि आपके पास कोई भी नॉलेज है और आप उसका कोर्स बना कर सेल्ल करते हो तो रील्स के जारी ये कर सकते है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक प्रोफेसर हो या तो कंटेंट क्रिएटर हो और Education Field में कोई कोर्स चलाते हैं, तो आप उसकी जानकारी अपने Reels पर साझा कर सकते हैं। जब लोग आपके Reels वीडियो को देखे गए और उसको उसमे रूचि लगी और जिन्हें इसकी आवश्यकता होगी, वे इसे खरीद सकते हैं। इस प्रकार, आप अपने Online Course को प्रमोट कर सकते हैं।
इसलिए आप भी अपना कोर्स बना सकते है, और इंस्टाग्राम रिल्स की मदद से पैसे कमा सकते है। आप चाहे तो अपने कोर्स को Ads की मदद से भी बेच सकते है, इसके अलावा आप किसी दूसरे व्यक्तियों के कोर्स को भी बेच सकते है।
3] Affiliate Marketing करके रील्स से पैसे कमाने का तरीका
आप घर बैठे रील्स से अच्छे पैसे कमा सकते है अपनी प्रोडेक्ट का मार्केटिंग करके, आप अपने Reels की सहायता से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए, सबसे पहले आपको किसी कंपनी के Affiliate Partner Program में शामिल होना होगा। उसके बाद, अपने Video में प्रोडक्ट की जानकारी साझा करें और उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने Description में Mention करें।
आपको सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा, जैसे- Amazon आदि। और फिर उस प्रोडक्ट के बारे में अपनी रिल्स में बताना है। इसके साथ आपको अपनी रिल्स के डिस्क्रीप्शन में जोभी प्रोडक्ट का आप मार्केटिंग कर रहे है उस प्रोडक्ट की खरीदने की लिंक देनी है। अगर कोई व्यक्ति आपकी जो लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया है उसे प्रोडक्ट खरिदता है तो आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिल जाएंगे। इस तरह आप एफिलिए मार्केटिंग से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
4] Monetize करके Instagram Reels से पैसे कमाए
अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Monetize हो गया है तो आप घर बैठे Reels से कई सारे पैसे कमा सकते है। Instagram ने ‘Reels Features Monetization’ लॉन्च करदिया है, जिस से आप Reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं। Reels को Monetize करने के कुछ Terms and Conditions हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप Eligible होंगे। यदि आपके Reels में अच्छे Views आते हैं और आप Original Content Share करते हैं, तो आप आसानी से अपने Page को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
इसका मतलब है कि आपके रिल्स और वीडियो पर भी Ads दिखाई जाएगी, जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। हालांकि इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करना होगा। अगर आप Ads Show करने के लिए Eligible हो जाते है तो आपका Instagram Account Monetize हो जाएगा, और फिर आप Facebook Audience Network से पैसे कमा सकते है।
5] Sponsored Post से Reels देख कर पैसे कैसे कमाए।
यदि आपके Reels पर अच्छी संख्या में Views आते हैं, तो आप बड़ी कंपनियों के Brands के Sponsorships प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं। Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 10,000 फॉलोअर्स या इससे ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर आप Instagram Reels से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए Sponsorship काफी अच्छा तरीका है। इसके लिए आप अपने Followers की संख्या के अनुसार कंपनी से Sponsored posts के लिए एक बड़ी राशि ले सकते हैं। इस प्रकार, आप अपने Reels के माध्यम से Sponsorships कर सकते हैं।
6] Refer & Earn Program से Instagram Reels देख कर पैसे कैसे कमाए
आज के समय में Refer and Earn के जरिए पैसे कमाना काफी आसान हो गया है, और लगभग हर प्लेटफॉर्म में एक Referral Feature होता है। Instagram Reels से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है, क्योंकि आपको Refer करके पैसे कमाने के लिए ज्यादा फॉलोअर्स होने की कोई जरूरत नही है। आप अपने अकाउंट में कम फॉलोअर्स होने पर भी Refer करके पैसे कमा सकते है।
हालांकि इसके लिए आपको कोई अच्छा रेफरल एप्प सेलेक्ट करना होगा जिसे रेफर करके आप ज्यादा पैसे कमा सके। इसी कारण, आप अपने Referral Code को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए Reels का उपयोग कर सकते हैं। जितने अधिक लोग आपके Referral Code का इस्तेमाल करेंगे, उतना अधिक लाभ आपको होगा।
FAQs Reels देख कर पैसे कैसे कमाए
1] Instagram Reels से जल्दी कमाई कैसे करें?
यदि आप Reels बनाते हैं और उससे जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं, तो Instagram में Monetization Features उपलब्ध हैं जिनके कुछ मानदंड हैं। यदि आपका कंटेंट इन मानदंडों का पालन करता है, तो आप Monetization चालू करके पैसे कमा सकते हैं। आप Promotion और Sponsorship भी प्राप्त कर सकते हैं।
2] Reels से महीने के कितने कमाए जा सकता है?
यह आपके Reels के Views पर निर्भर करता है; जितने अधिक Views होंगे, उतनी अधिक कमाई होगी।
3] Instagram में कितने Followers पर पैसे मिलते हैं?
Instagram Followers के आधार पर पैसे नहीं देता है। आपकी वीडियो के Views के अनुसार ही Reels से कमाई होती है।
4] Instagram Reels देख कर पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिसमें से कुछ खास तरीके निम्नलिखित हैं .
- Instagram Reels Monetization करना
- एफिलिएट मार्केटिंग करना
- डिजिटल मार्केटिंग करना
- स्पोंसर्शिप लेना
- इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोशन करना
- Paid Review देना इत्यादि।
Reels देख कर पैसे कैसे कमाए ऐसे सवाल सभी के दिमाग में चलता है तो आज हमने आपको बताया की आप उपरोक्त सभी तरीकेसे Reels देख कर पैसे कैसे कमाए उसका आईडिया लगा सकते है और आसानी से पैसा कमा सकते है।
Also Read :
➤ Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye : हर महीने कमाओ घर बैठे 1 लाख रुपये | Apnaye Ae Simple Tarika
➤ India Ke 16 Best Paisa Kamane Wala App – फ्री में दिन के ₹100 से ₹2000 रियल पैसे कमाएं